-
हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच दो विदेशी पायलटों की मौत हो गई
-
बेल्जियम के पैराग्लाइडर पेट्रराइज फ्लायर की मौत पैराग्लाइडर क्रैश होने से हुई, जबकि रूस के अलेक्सी की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है
-
हादसे के बाद बीड़ पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग में आगामी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने आए दो विदेशी पायलटों की हादसे में मौत हो गई। बेल्जियम के 67 वर्षीय पायलट पेट्रराइज फ्लायर का पैराग्लाइडर क्रैश हो गया और वह पेड़ में फंस गए, जिससे उनकी जान चली गई।
वहीं, रूस के पायलट अलेक्सी की हार्ट अटैक से मौत बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, बीते मंगलवार को बेल्जियम और पोलैंड के दो पैराग्लाइडर ने बिलिंग से उड़ान भरी, परंतु उनके पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए, जिससे फ्लायर का पैराग्लाइडर पेड़ में जा लटका और पोलैंड के पायलट को हल्की चोटें आईं।
अलेक्सी सोमवार रात बीड़ में अपने साथी पायलटों के साथ रुके हुए थे। पुलिस को मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि वह सुबह सोकर नहीं उठे। प्रारंभिक जांच में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, परंतु असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा।
बीड़ बिलिंग में तीन दिन बाद होने वाले वर्ल्ड कप के चलते देश-विदेश से पैराग्लाइडर्स की भीड़ पहले ही उमड़ने लगी है। रोमांच से भरपूर इस आयोजन से पहले हुई इन दुखद घटनाओं ने सबको स्तब्ध कर दिया है।