Uttarakhand accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक बस हादसा हुआ जिसमें 36 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस रामनगर से मरचूला की ओर जा रही थी और हादसे के वक्त बस में कुल 60 लोग सवार थे। मरचूला के पास एक तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।
https://twitter.com/samacharfirst/status/1853374051424534698
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि 22 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। बस पौड़ी से रामनगर की ओर जा रही थी और मरचूला के समीप यह हादसा हुआ। बस में कुल 40 यात्री सवार थे, और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य को त्वरित गति से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए हवाई एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, और राहत कार्य जारी हैं। दमकल सेवा भी राहत कार्य में जुटी है, ताकि जल्द से जल्द घायलों को सुरक्षित निकाला जा सके।