भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने केबल ऑपरेटर्स के साथ डायरेक्ट टू होम कंपनियों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। इसके साथ ही ट्राई ने इन सभी पर शिकंजा कसते हुए नियम का फ्रेमवर्क तैयार किया है।
ट्राई के नए नियम के अनुसार, अब यूजर्स जितने चैनल देखना चाहते है वे उतना ही पैसा देंने होंगे। इसके साथ ही केबल ऑपरेटर यूजर्स से ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकते हैं। ट्राई ने आदेश दिया है कि केबल ऑपरेटर्स सिर्फ 130 रुपए हर महीने में 100 फ्री टू एयर चैनल दिखाएंगे।
TRAI के नए आदेश के अनुसार, DTH या केबल ऑपरेटर्स को 130 रुपए प्रति महीने के दौरान 100 फ्री टु एयर चैनल दिखाने होंगे और यह नया नियम 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा। ट्राई के नए नियम के अनुसार अगर ग्राहक इन 100 फ्री टू एयर चैनल्स के साथ कोई अन्य प्रीमियम या पेड चैनल देखना चाहता है, तो उसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
बता दें कि नए नियम के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड में हर चैनल्स की मैक्सिम रिटेल प्राइस यानी एमआरपी तय किए जाएंगे। इसके साथ ही चैनलों को दिखाने के लिए तय पैसों से ज्यादा पैसा वसूलना गैर कानूनी माना जाएगा।