मुस्लिम महिलाओं को तीन तालाक से पूर्ण रूप से आज़ादी मिल गई है। लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया है। बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े हैं, जबकि 84 वोट विपक्ष रहे। अब बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा जिसके बाद इसका पूर्ण रूप से कानून बना दिया जाएगा। वहीं, बिल के विरोध में JDU, PDP, DSP, TRS समेत कई पार्टियों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया।