Follow Us:

आज पहुंचेगे ट्रंप भारत,अहमदाबाद से आगरा फिर दिल्ली जाएगे ट्रंप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई अड्डे से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक 22 किमी रोड शो करेंगे और साबरमती आश्रम जाएंगे। स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ का आयोजन होगा, इसमें दोनों नेता एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे। शाम को ट्रंप आगरा पहुंचेंगे, जहां वह ताजमहल को निहारने के लिए परिवार के साथ करीब 45 मिनट मौजूद रहेंगे। रात को ही वह दिल्ली लौट आएंगे। उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरे जोरो शोरों से चल रही है। ट्रंप इस दौरे पर अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आ रहे हैं।

देश और दुनिया की निगाहें ट्रंप और मोदी के बीच आज होने वाली द्विपक्षीय वार्ता पर टिकी है। ट्रंप पहले ही भारत के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि द्विपक्षीय वार्ता में कुछ बड़ा होगा। दूसरी ओर सरकारी सूत्रों का भी कहना है कि द्विपक्षीय वार्ता दुनिया को बड़ा संदेश देगी। वैसे भी बीते वित्त वर्ष 2018-2019 में भारत-अमेरिका का कारोबार चीन-अमेरिका व्यापार की तुलना में करीब एक अरब ज्यादा रहा है।