कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बहाल हो गया है। करीब एक हफ्ते तक अस्थाई रूप से बंद रहने के बाद ट्विटर ने शनिवार को उनके अकाउंट को अनलॉक कर दिया है। राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी खुल गए हैं। पवन खेड़ा, मणिकम टैगोर, गौरव वल्लभ का भी ट्विटर अकाउंट फिर से खुल गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली में दिलित बच्ची की रेप और हत्या मामले में उसके परिजनों की तस्वीरें ट्विट करने को लेकर ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था । ट्विटर ने पोस्ट को अपने नियमों का उल्लंघन माना था। राहुल गांधी ही नहीं बल्कि विभिन्न कांग्रेस नेताओं के अकाउंट और पार्टी के आधिकारिक हैंडल को भी ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए ब्लॉक कर दिया गया था।
इस पर कांग्रेस ने ट्विटर पर पक्षपात का आरोप लगाया था। कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी के अलावा पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्लभ समेत 23 नेताओं के अकाउंट को ब्लॉक किया गया था। इसके साथ-साथ पार्टी के 5 ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक किए गए थे।