नगालैंड के इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में चार जवानों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि दो वाहनों पर सवार असम राइफल्स के एक कॉलम का सामना दोपहर करीब डेढ़ बजे एक आईईडी विस्फोट से हुआ। विस्फोट के बाद असम राइफल्स के जवानों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए।
बताया जा रहा है कि असम राइफल्स के चार जवान गोली लगने से घायल भी हो गए। उन्हें तत्काल उपचार मुहैया कराया गया। अब वे स्थिर हैं। शहीद हुए जवानों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शामिल है। घटना भारत-म्यामांर सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 147 और 148 के पास घटी।