मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मणा सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही है। अभी तक टैक्स स्लैब चल रहा है जिसके चलते अमीरों पर टैक्स बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सोना महंगा हो गया है क्योंकि 10 फीसदी जो टैक्स लगता था वे अब साढ़े 12 फीसदी लगेगा। इसके साथ नौकरी बढ़ाने पर फ़ोक्स करने की बात कही गई है।
- 2-5 करोड़ कमाई पर 3 फ़ीसदी अतिरिक्त टैक्स
- महिलाओं को मुद्रा योजना में 1 लाख का लोन
- 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा बैंक से पैसे निकालने पर 2 लाख टीडीसी लगेगा
- 45 लाख तक घर लेने में साढ़े 3 लाख टैक्स छूट, 2 लाख की पहले थी अब 1.5 की बढ़ी
- ई-वाहन ख़रीदने पर टैक्स में छूट
- 10 हज़ार नए किसान उत्पादन संघ बनेंगे
- मिडिल क्लास को टैक्स में राहत नहीं
- जिनके पास घर, पानी नहीं उनपर फोकस