कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को आज 14 दिन हो गए। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक नया बयान दिया है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में हुए जिला परिषद के चुनाव में 636 सीटों में से 353 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जिला परिषद के इस चुनाव में पूरे राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के 2.5 करोड़ वोटर में से ज्यादातर किसान थे। इसका मतलब है कि किसान राजस्थान में कृषि सुधारों के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि 21 जिला परिषदों में भी चुनाव हुआ, जिसमें से 14 में भाजपा को बहुमत मिला है और कांग्रेस केवल 5 में बहुमत हासिल कर पाई।
इसके साथ ही जावड़ेकर ने जोर देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि भाजपा को TRS से अधिक वोट मिले। अरुणाचल में भाजपा को भारी सफलता मिली है। 240 जिला पंचायत के चुनावों में 96 सीटें निर्विरोध आई हैं। ग्राम पंचायत में 8 हजार 291 सीटों में से 5 हजार 410 सीट निर्विरोध आ गई हैं। राजस्थान के चुनाव में इस बार हार जीत का अंतर बहुत ज्यादा रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपने गृह क्षेत्र के 2 पंचायत समिति पूरी हार गए। पायलट के गृह जिले टोंक में जिला परिषद भाजपा ने जीती है। आने वाले समय के लिए ये शुभ संकेत है कि मतदाता दक्षिण हो या पूर्वोत्तर हो, सभी जगह भाजपा के पक्ष में है। कोरोना महामारी, वैश्विक आर्थिक संकट और विपक्ष का कृषि सुधारों पर दुष्प्रचार के बाद भी मतदाता सभी जगह भाजपा को पसंद कर रहे हैं।