Follow Us:

2017 में 8 लाख बच्चों की मौत, युनाइटेड नेशन ने पेश किए आंकड़े

डेस्क |

2017 में भारत में कुल 8 लाख बच्चों की मौत हुई है। हालांकि, ये आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है, लेकिन पिछले कई सालों के मुकाबले ये दर कम हुई है। युनाइटेड नेशन ने बाल मृत्युदर अनुमान एजेंसी की ओर संबंधित आंकड़े जारी किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में भारत में 8.02 लाख बच्चों की मौत हुई।

यह आंकड़ा पिछले पांच साल में सबसे कम है। इससे पहले 2016 में 1000 बच्चे के हिसाब से इसकी परसेंटज 40.50 थी जो अब 39.10 रह गई है। इस साल भी कई जगहों पर बच्चों के मौत के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब देखना ये होगा कि आगामी दिनों में 2018 का आंकड़ा क्या दर्शाता है।