अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तारीख का फैसला हो गया है। व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि वह 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान ट्रंप के साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी और पत्नी मेलानिया भी आएंगी। दोनों ही भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली और मोदी के गृहनगर गुजरात में ठहरेंगे। स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के बाद ट्रंप की इस साल की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि इस सप्ताहांत में राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर हुई बात-चीत में इस बात पर सहमति जताई थी कि यह यात्रा अमेरिकी-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी और अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को बढ़ाएगी।
बताते चलें कि पिछले हफ्ते ही ट्रंप को महाभियोग की कार्रवाई में सभी आरोपों से बरी किया गया है। विदेश मंत्रालय ने जनवरी में कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप की प्रस्तावित भारत यात्रा के लिए भारत और अमेरिका राजनायिक चैनलों के माध्यम से संपर्क में हैं। ट्रंप से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा साल 2010 और 2015 में भारत की यात्रा पर आए थे। इसके पहले दोनों नेताओं की ह्यूस्टन में मेगा 'हाउडी मोदी' रैली के दौरान मुलाकात हुई थी, जिसमें 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने भाग लिया था। इसके अलावा अगस्त में फ्रांस के शहर बिअरिट्ज में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में भी दोनों नेता मिले थे।