प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड के पंजीकृत मतदाताओं को 11 अप्रैल गुरूवार को उत्तराखण्ड में होने वाले लोकसभा चुनाव के दृटिगत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और शिमला जिलों के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष भुगतान अवकाश (Special Paid Holiday) घोषित किया है। इस संबंध में आज यहां एक अधिसूचना जारी की गई है।
यह विशेष भुगतान अवकाश सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी कर्मचारियों और उद्योगों में कार्यरत कर्मियों को देय होगा, जोकि उत्तराखण्ड के पंजीकृत मतदाता हैं। यह विशेष भुगतान अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा-25 के तहत देय होगा। यह स्पष्ट किया गया है कि यह विशेष भुगतान अवकाश केवल उन्हीं कर्मचारियों को देय होगा जोकि पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान किए जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगें।