Follow Us:

पाकिस्तान में भी उठी भारतीय पायलट को वापस भेजने की आवाज

नवनीत बत्ता |

जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान को इलाके में शांति बहाली के लिए पहल करनी चाहिए और जिस पायलट को पाकिस्तान ने कब्जे में लिया है उसे बिना शर्त छोड़ देना चाहिए। फातिमा भुट्टो ने न्यूयार्क टाइम्स में लेख में लिखा, ‘‘मैं और कई अन्य युवा पाकिस्तानी हमारे देश से आग्रह करते हैं कि शांति, मानवता और प्रतिष्ठा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाए जिसे पकड़ा गया है.’ इन सब के बीच में पाकिस्तान ने रद्द की गई 'समझौता एक्सप्रेस' को आज फिर से शुरू करने की बात कही है।

बता दें कि बुधवार को सीमा पर हुई हवाई लड़ाई में भारत के एक पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था और इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने उससे संबंधित दो वीडियो भी जारी किए थे। जिसमें एक वीडियो में अभिनंदन कह रहे हैं कि मैं भारतीय वायु सेना का अधिकारी हूं और 2798 एक मेरा सर्विस नंबर है इसके साथ ही पाकिस्तान के लोग उसके साथ वहां पर अभद्र व्यवहार और मारपीट करते हुए दिखाई दिए।

इन सबके बीच में कल पाकिस्तान उच्चायोग को स्पष्ट तौर पर कह दिया गया कि जो हमारा पायलट पकड़ा गया है उसके साथ जिनेवा संधि और अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कानून के तहत व्यवहार हो। लेकिन इन सबके बीच में फातिमा भुट्टो ने मांग की है कि ना सिर्फ वह बल्कि पाकिस्तान में बड़ी संख्या में युवा चाहते हैं कि इलाके में अमन रहे और इसलिए भारत के पकड़े गए पायलट को पाकिस्तान वापस करें।