Follow Us:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर मतदान जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में केंद्रीय बलों की कुल 793 कंपनियां तैनात हैं। राज्य की पांच जिलों हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, हुगली, कूचबिहार और अलीपुरद्वार की कुल 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चौथे चरण में कुल 15 हजार 940 पोलिंग बूथ हैं।  मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं और 1 करोड़ 15 लाख 81 हजार 022 मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 58 लाख 82 हजार 514 पुरूष और 56 लाख 98 हजार 218 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 290 है।

चौथे चरण के तहत वोट डालने के लिए बूथ के बाहर लोगों की कतार लगी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।