हरियाणा और महाराष्ट्र में मतदान के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान और 24 अक्तूबर को नतीजे आएंगे। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 3,237 उम्मीदवार तो हरियाणा की 90 सीटों पर 1169 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
देश के 18 राज्यों में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। यूपी की 11 सीटों, गुजरात की 6 सीटों, बिहार की 5, असम की 4 और तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इनके अलावा पंजाब की 4 सीटों, केरल की 5, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए चुनाव हो रहा है।
पीएम मोदी और अमित शाह की वोटरों से अपील- वोट जरूर डालें। बता दें कि हरियाणा में भाजपा की सरकार है जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है।