Follow Us:

मार्च के दूसरे सप्ताह तक दिल्ली समेत उत्तर भारत को नहीं मिलेगी ठंड से निजात

समाचार फर्स्ट डेस्क |

साल 2019 का फरवरी महीना खत्म होने में सिर्फ सप्ताह का समय बचा है, लेकिन सर्दी अभी भी इस कदर है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच कुछ दिनों से पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ मैदानी राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इसके चलते ठंड में इजाफा हो रहा है। वहीं, मैसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि फरवरी के महीने में इतनी सर्दी होना असामान्य है, लेकिन सच यह है कि सर्दी मार्च तक जाएगी और लोगों को परेशान भी करेगी।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो ऐसा इस लिए हो रहा है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही पहाड़ों पर बड़े पैमाने पर बर्फबारी देखने को मिली है। जिसके चलते उत्तर और मध्य भारत में तापमान पहले के मुकाबले कम रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मार्च के पहले सप्ताह तक सर्दी का मौसम जारी रह सकता है। एक मार्च को आखिरी पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में सर्दी बढ़ सकती है और सर्द मौसम कई दिनों तक बना रह सकता है।