Categories: इंडिया

“ये दिल मांगे मोर” वीरों के वीर कारगिल के शेर परमवीर शहीद कैप्‍टन विक्रम बत्रा

<p>आज के&nbsp; ही&nbsp; दिन 7 जुलाई 1999 को भारत मां के वीर सपूत कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल&nbsp; युद्ध के दौरान मातृभूमि की हिफाजत में सर्वस्व होम कर शहादत पाई थी. शेरशाह के नाम से मशहूर रहे कारगिल विजय के हीरो कैप्टन बतरा की शहादत को शत- शत नमन। उनके वीरता के किस्से हिमाचल के गबरुओं को सेना&nbsp; की वर्दी के प्रति आकर्षित करते रहेंगे।</p>

<p>करगिल युद्ध में दुशमन के छक्के छुड़ाकर भारत माता की लाज रखने वाले परमवीर चक्र विजेता विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितम्बर 1974 को हिमाचल प्रदेश में पालमपुर के पास घूगर गांव में हुआ था। उन्हें 1 जून 1999 को कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने के लिए चुनौती दी गई थी। उन्हें पाईंट 5140 को फतेह करना था, जोकि 17000 फीट की ऊंचाई</p>

<p>पर था।</p>

<p>&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp; <img src=”/media/gallery/images/image(1843).jpeg” style=”height:324px; width:642px” /></p>

<p>&nbsp;कारगिल विजय के हीरो रहे कैप्टन बत्रा को उनके सहयोगी शेरशाह बुलाते थे। यह उनका कोड नेम भी था और पाकिस्तानी भी इस कोड नेम से अच्छी तरह वाकिफ थे। कारगिल युद्ध के बाद जीत का जश्न मनाने के लिए कैप्टन बत्रा भले ही मौजूद ना रहे हो पर एक के बाद एक बंकर जीतने के बाद उनके साथियों की उनकी तरफ से लगाया जा रहा यह नारा &lsquo;ये दिल मांगे मोर&rsquo; आज भी लोगों की जेहन में है।</p>

<p>&nbsp;कैप्टन बत्रा इतने जाबांज और बहादुर थे कि पाकिस्तानी भी उन्हें एक बड़ी चुनौती के रूप में स्वीकार करते थे। बंकर पर कब्जे के वक्त भी पाकिस्तानियों ने उन्हें खुलेआम चुनौती दी थी कि ऊपर आने की कोशिश ना करें। इस धमकी के बाद कैप्टन बत्रा के साथियों में एक अलग ही जोश आ गया था कि आखिर पाकिस्तानियों ने उन्हें चुनौती कैसे दी। कैप्टन बत्रा को &lsquo;कारगिल का शेर&rsquo; भी कहा जाता था।</p>

<p>इसी ऑपरेशन में कैप्टन बत्रा को शेरशाह नाम दिया गया। मिशन के दौरान जब बत्रा अपनी टीम के साथ ऊपर चढ़ रहे थे तो ऊपर बैठे दुश्मनों ने फायरिंग शुरू कर दी। बत्रा ने बहादुरी का परिचय देते हुए तीन दुश्मनों को नजदीकी लड़ाई में मार गिराया और 20 जून 1990 को उन्होंने प्वाइंट 5140 पर भारत का झंडा लहराया। इसके अलावा उन्होंने प्वाइंट 5100, 4700, 4750 और 4875 पर भी जीत का परचम लहराया। अंतत: प्वाइंट 4875 पर कब्जा करते समय कैप्टन बत्रा बुरी तरह घायल हो गए और 7 जुलाई 1999 को भारत मां के इस वीर सपूत ने आखिरी बार &lsquo;जय माता दी&rsquo; कह कर इस दुनिया से विदाई ली।<br />
कैप्टन बत्रा के पिता जी. एल बत्रा कहते हैं कि वह उस फोन कॉल को कभी नहीं भूल सकते, जो उनके बेटे ने बंकर पर कब्जा करने के बाद उन्हें किया था। मिस्टर बत्रा कहते हैं वह उनके जीवन का सबसे शानदार पल था जब उनके बेटे ने उन्हें फोन पर खबर दी कि वह बंकर पर कब्जा करने में कामयाब रहा है। बत्रा बताते हैं कि मैंने भी उस वक्त अपने बेटे को आशीर्वाद दिया था।</p>

<p>&nbsp;जब भी कारगिल फतेह की चर्चा होगी कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत को याद किया जाएगा। बत्रा को प्रारम्भिक शिक्षा उनकी मां से मिली, पालमपुर के सेन्ट्रल स्कूल से 12वीं पास करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कालेज में बीएससी संकाय में दाखिला लिया। बत्रा अच्छे छात्र होने के साथ एनसीसी (एयर विंग) के होनहार कैडेट थे।</p>

<p>1996 में बत्रा इंडियन मिलट्री एकेडमी में मॉनेक शॉ बटालियन में बत्रा का चयन किया गया और उन्हें जम्मू कश्मीर राईफल यूनिट, श्योपुर के लिए लेफ्टीनेट के पद पर नियुक्त किया गया। इसके कुछ समय बाद उन्हें कैप्टन की रैंक दी गई।</p>

Samachar First

Recent Posts

हमीरपुर में तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में 4801 को मिली डिग्रियां

Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…

1 minute ago

हिमाचल के मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में ₹500 की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे ₹5000 प्रति माह

PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…

9 minutes ago

हर 30 सेकंड में वर्षा की बूंदों का आकार, उनकी गति, वर्षा की तीव्रता का लेगगा पता

कांगड़ा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक डिसड्रोमीटर से मौसम अध्ययन को मिलेगा नया आयाम भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम…

35 minutes ago

हिमाचल में नक्शा पास करवाना हुआ महंगा, शुल्क में 5 गुना तक बढ़ोतरी

Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…

4 hours ago

हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस :बर्फबारी और बारिश की संभावना काफी कम

Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…

6 hours ago

रोहड़ू में कार हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…

6 hours ago