Follow Us:

1 अप्रैल से बदल जाएंगी इन चीजों की कीमतें, क्लिक करके जान लें…

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मौजूदा फाइनैंशल यानी वित्त वर्ष खत्म होने वाला है। इस साल घोषित बजट के मुताबिक कई चीजों के दाम बदल जाएंगे। आपको हम बतातें हैं कि किन अहम चीजों के दाम सस्ते और महंगे होंगे।

1. मोबाइल, टीवी, फ्रीज महंगे

कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से विदेशी मोबाइल और टीवी जैसी चीजें मंहगी होने जा रही हैं। फ्रीज और दूसरे इंपोर्टेड इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी महंगे होगे। हालांकि, टीवी पैनल के सबसे अहमपार्ट 'ओपन सेल' की कीमत में कोई ख़ास बदलाव नहीं आएगा।

2. लेदर प्रॉडक्ट, परफ्यूम, डियोडरेंट्स महंगे

लेदर फुटवियर, लेदर प्रोडक्ट्स, परफ्यूम, आफ्टर शेव, डियोडरेंट्स, रूम फ्रैशनर, स्मार्ट वॉच फुटवियर और धूप के चश्मे के लिए भी आपको जेब अधिक ढीली करनी होगी।

3. तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला महंगा

सिगरेट, सिगरेट लाइटर, पान मसाला, जर्दा, सिगार और खैनी के दाम भी 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे।

4. रेल ई-टिकट सस्ता

सरकार ने बजट में रेलवे ई-टिकट पर सर्विस टैक्‍स घटाने की घोषणा की थी। रेलवे में ऑनलाइन टिकट बुकिंग 1अप्रैल से सस्‍ती होने वाली है।

5. पीओएस मीशन सस्ती

सरकार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने में जुटी है और इसके तहत 1 अप्रैल से पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें सस्ती हो जाएंगी।

6. आरओ, नमक, दवाईयां आदि सस्ती

मोबाइल चार्जर, आरओ, देश में तैयार हीरे, जीवनरक्षक दवाएं, नमक, माचिस, एलईडी, एचआईवी की दवा और सिल्वर फॉइल पर राहत मिलने जा रही है।