Follow Us:

सही ढंग से भूने बैंगन तो बढ़ता है भर्ते का स्वाद, यहां पढ़ें कुछ टिप्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बैंगन का भर्ता लगभग सभी राज्यों में बनाया जाता है। हिमाचल, पंजाब में इसे मटर के साथ तो बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश में आलू डालकर बनाया जाता है। लेकिन कई बैंगन कुछ ज्यादा भूना जाए तो भर्ता के स्वाद में काफी फर्क आ जाता है। जानिए इसे कैसे भूना जाए जिससे इसका स्वाद बढ़ जाएगा।

यहां जानें कुछ आसान से टिप्स…

  • सबसे पहले बैंगन का चुनाव करें। भर्ता के लिए हमेशा वजन में हल्का बैंगन खरीदें। हल्के बैंगन में दाने कम और गूदा ज्यादा होता है।
  • बैंगन का छिलका आसानी से उतरने के लिए इस पर सरसों का तेल लगा लें।
  • बैंगन के बीच में चाकू से छेद करके उसमें लहसुन की कलियां फंसा दें।
  • आप चाहें तो हरी मिर्च भी फंसा सकते हैं।
  • असली स्वाद लाने के लिए बैंगन को कोयले की आग पर भूनें। अगर कोयला नहीं तो कोशिश करें कि गैस पर सेपरेटर या जाली रख इसे धीमी आंच पर भूनें।
  • इसे बीच-बीच में पलटते भी रहें ताकि यह चारों तरफ से पक जाए।
  • भर्ता दो तरीके से बना सकते हैं। आप चाहें तो भूने हुए बैंगन को मैश कर लें या फिर मैश किए हुए बैंगन को कड़ाही में थोड़ा-सा तेल और मसाले के साथ भून लें।
  • भर्ता का देसी स्वाद चाहते हैं इसमें सरसों का तेल ही इस्तेमाल करें।
  • अगर भर्ते में हरी मटर डालना चाहते हैं तो मटर को भी छिलके सहित आग में कुछ देर के लिए भून लें।ऐसा करने से मटर में कच्चे पन का स्वाद नहीं रहेगा।
  • इसी तरह लहसुन भी भूनकर ही डालें।
  • कुछ देर हल्की आंच में रखें और आपका भर्ता तैयार हो जाएगा।