Follow Us:

विप्लब ठाकुर ने राजनीति से लिया संन्यास, बोलीं-अब नहीं लड़ेंगी चुनाव

मृत्युंजय पुरी | Updated :

देश में जहां नेता आखिरी सांस तक अपनी सीट नहीं छोड़ता वहीं प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने देश के लिए मिसाल पेश की है. उन्होंने ऐलान कर दिया है की वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन राजनीति में जरूर सक्रिय रहेंगी. विप्लब ठाकुर ने “समाचार फर्स्ट” से खास बातचीत में कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेगी,

वहीं, देहरा से हरिओम शर्मा की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि वे काफी सक्रिय हैं ओर पार्टी उनपर भरोसा जरूर जताएगी. वहीं, कांगड़ा से आजाद चुनाव लड़ने वाले डॉक्टर राजेश को उन्होंने बाहरी बताते हुए कहा की देहरा की जनता बाहरी लोगों को स्वीकार नहीं करेगी.

भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस की नीति, नेतृत्व और नीति की चिंता छोड़ कर अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि  प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब अधिक समय नहीं बचा है इसलिए भाजपा नेता असली मुद्दों से प्रदेश का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.