Follow Us:

25 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, सत्र के दौरान होंगी कुल 22 बैठकें

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा जो 1 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी। 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी सरकार का तीसरा बजट सदन में पेश करेंगे। 25 फरवरी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सदन में अपना अभिभाषण देंगे और सरकार के एक साल के कार्यों को सदन में रखेंगे।

बजट सत्र की तैयारियों को विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने के निर्देश दिए। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि 25 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण सदन में होना है और 26 फरवरी को विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव होगा।सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को सहमति से विधानसभा अध्यक्ष को चुना जाएगा। वंही, विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की पक्ष और विपक्ष से आग्रह किया है और जनता के हित के मुद्दों को सदन में उठाने बात कही है।