हिमाचल में लोकसभा चुनाव की 4 सीटों के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र मंडी से 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे थे। शिमला से 8, कांगड़ा से 12 और हमीरपुर से 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। हालांकि 9 प्रत्याशियों के नामांकन सही न होने के चलते उनके नामांकन रद्द कर दिए गए।
वहीं, चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए 2 मई तक का समय दिया था। इसे चलते संसदीय क्षेत्र शिमला से एक आजाद उम्मीदवार ने अपने नामांकन वापस ले लिय़ा है। अब हिमाचल की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 45 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं।
संसदीय क्षेत्र मंडी से सबसे अधिक 17 उम्मीदवार, हमीरपुर से 11, कांगड़ा से 11 और शिमला में 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि हिमाचल में इन चार सीटों के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे और 23 मई को वोटों की गिनती होगी।