Follow Us:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनाई नई टीम, कई बड़े चेहरों की छुट्टी

समाचार फर्स्ट |

देश में विपक्षी दल की भूमिका निभाने वाला ऑल इंडिया कांग्रेस ने पार्टी की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्यों का ऐलान कर दिया है। इस कमेटी में 51 लोगों को जगह दी गई है। वहीं इस कमेटी से कई लोगों को बाहर का भी रास्ता भी दिखाया गया है।

सीडब्ल्यूसी के सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडग़े, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमान चांडी को जगह दी गई है।

इसके अलावा कमेटी में असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा और गैखनगम भी शामिल हैं। जबकि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है। इसके अलावा कमेटी में 10 सदस्य स्पेशल इन्वाइटी होंगे।

पुरानी कमेटी के ये सदस्य बाहर

कांग्रेस वर्किंग कमिटी से जर्नादन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सुशील कुमार शिंदे, मोहन प्रकाश और सीपी जोशी जैसे बड़े नेताओं को शामिल नहीं किया गया है।  कुल मिलाकर 51 नेताओं को जगह नहीं मिली है।

पंजाब से 1, हरियाणा से 4 और हिमाचल से 2 सदस्य

पंजाब से सिर्फ राज्यसभा सदस्य अम्बिका सोनी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया है, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा से रणदीप सिंह सुर्जेवाला, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा और कुलदीप बिश्रोई तथा हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में डॉ. आनंद शर्मा और कमेटी में 'स्थायी आमंत्रित सदस्य' के रूप में आशा कुमारी जगह दी गई है। इनके अलावा स्थायी आमंत्रित सदस्य में हिमाचल की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल का भी नाम है।