दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आप पार्टी लगातार हिमाचल में डटी है। इसके लिए लगातार अलग अलग जिलों का दौरा किया जा रहा है और वहां सदस्यता अभियान पर बल दिया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को आप के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक ऊना पहुंचे और एक बार चुनावी दंगल में उतरने की बात कही।
एक सवाल के जवाब में राम प्रकाश ने कहा कि किसी भी राजनितिक विचारधारा को स्थापित होने में समय लगता है लेकिन आम आदमी पार्टी ने भारत के इतिहास में सबसे जल्दी प्रगति की है। हिमाचल में आप के पास कोई चेहरा न होने के सवाल के जबाव में कहा कि आम आदमी पार्टी की चेहरे वाली राजनीति नहीं है और आम आदमी ही पार्टी का चेहरा है। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है जिसपर दिल्ली की जनता ने भी मुहर लगाई है।