जिला कांगड़ा के अप्पर लंज पंचायत के गांव चकवण डूकी की तेजाब से झुलसी लड़की को शनिवार दोपहर टांडा से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए IGMC शिमला रैफर कर दिया है। पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि चिकित्सकों का कहना है कि टांडा में आधुनिक उपकरणों के उपलब्ध न होने की वजह से यहां उसका इलाज हो पाना संभव नहीं है, इसलिए लड़की को शिमला रैफर करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले की छानबीन कर रहे थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने कहा कि मामले की आरोपी पूजा और शिल्पा को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इन दोनों को 30 अक्तूबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि इन आरोपी बहनों के पास तेजाब कहां से आया, यह पता लगाना सबसे अहम बात है क्योंकि तेजाब के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है और इसका इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है। पीड़िता पर तेजाब फैंकना एक सोची-समझी साजिश बताई जा रही है, जिसका खुलासा अब पुलिस रिमांड के दौरान होना बाकी है।