हिमाचल प्रदेश में चुनावों के ऐलान के बाद गुजरात चुनावों का भी ऐलान हो चुका है। गुजरात के चुनाव दो पेजों में होने जा रहे हैं जिसमें पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। हिमाचल और गुजरात का काउंटिंग प्रोसेस एक ही दिन 18 दिसंबर को होगा। इसी के साथ गुजरात में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। अब गुजरात में कोई भी सरकारी गतिविधि सरकार के अंडर नहीं होगी।
आयोग ने केंद्र सरकार पर भी आचार संहिता लागू की है। गुजरात में कुल 182 सीटों पर पहले चरण में 89 सीटों पर, जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव होंगे। पहले चरण में नामांकन 14 से 21 तारीख और दूसरे चरण में 20 से 27 नवंबर तक भरें जाएंगे।
हिमाचल की तरह गुजरात में भी VVPAT के जरिए चुनाव होंगे और हर बूथ पर वीडियो रिकॉर्डिंग से नज़र रखी जाएगी। इसके अलावा आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की राशि भी तय की है जो कि 28 लाख होगी। इस राशि पर खासे तौर पर नज़र रखी जाएगी और सभी प्रचार समग्री इसी राशि के अंदर होगी।