Follow Us:

आज़ादी के बाद पहली बार हिमाचल रेलवे में हुआ विकास: शांता

पी. चंद |

बीजेपी का कांगड़ा-चंबा सांसद शांता कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश को सब कुछ दिया है। हिमाचल में आजादी के बाद रेल लाइन एक इंच तक नहीं बढ़ी, लेकिन अब रेलवे के नए प्रोजेक्ट से हिमाचल आगे बढ़ रहा है। अब हिमाचल में एम्स का तोहफा दिया गया है जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है।

शांता ने जीत का दावा करते हुए कहा कि मोदी का असली आभार तब होगा, जब पीएम शिमला में बीजेपी के मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने जाएंगे। 1953 का समय याद करते हुए शांता कुमार ने भावुक लफ्जों में कहा कि उस वक़्त ये सोचा था कि कभी हमारी सरकार आये तो पीने के पानी और अन्य सुविधाएं लोगों को मिले। लेकिन, यह सच है और आज बीजेपी की सरकार में देश प्रगति की पथ पर बढ़ रहा है।

अपनी किताब का आधार देते हुए शांता ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि चीन पर भरोसा नहीं करना चाहिए और हिमाचल को हमेशा तैयार रहना चाहिए। आज वो किताबी बोल सच होते नज़र आ रहे हैं।