Follow Us:

अग्निहोत्री बोले- छोटा लेकिन प्रभावशाली रहा सत्र, लोकायुक्त बिल पास होने पर CM को दी बधाई

|

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की ताकत ऐसी है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी वापस आना पड़ा। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारें रिपीट नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह सत्र छोटा था, लेकिन प्रभावशाली रहा। अग्निहोत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर वह मात्र इतना बताना चाहते थे कि विपक्ष के पास संख्या बल है ।

अग्निहोत्री ने लोकायुक्त बिल पास होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि जल्द से जल्द प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति की जाए । उन्होंने मंडी विश्वविद्यालय बनाने का स्वागत करते हुए ऊना में भी विश्वविद्यालय बनाने की बात कही। इसके साथ ही स्कूल बसों और टैक्सी चालकों के टैक्स संबंधी मामले का हल निकालने की भी गुजारिश की।