Follow Us:

CM के बयानों पर अग्निहोत्री का जवाब, कहा- सरकार चाहे तो आज रद्द कर दे नेता विपक्ष की अधिसूचना

|

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कोरोना के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। मुकेश ने कहा कि कोरोनाकाल में कुप्रबंधन का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि न्यायालयों को इसपर संज्ञान लेना पड़ रहा है। जब यही बात विपक्ष बोल रहा था तो सरकार उलटा विपक्ष को ही कोस रही थी। वहीं, मुकेश ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा मुकेश को नेता विपक्ष का दर्जा प्रदेश सरकार की बदौलत मिलने के ब्यान पर भी पलटवार किया। सरकार चाहे तो आज ही मेरे नेता विपक्ष की अधिसूचना को रद्द कर दे।   

नेता विपक्ष मुकेश ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के कुप्रबंधन की गूंज देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में सुनाई दी है। बीते रोज दोनों अदालत में कोरोना के केस गहराने का मसला चर्चा में आया, लेकिन जयराम सरकार लीपापोती कर रही है। मुकेश ने कहा कि जब विपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा था तो सरकार उलटा विपक्ष को ही कोसने में लगा था जबकि कांग्रेस को जनता की परवाह है तब विपक्ष आवाज़ उठा रहा है। काफी मसलों पर अदालत फैसले दे रही है, प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है। प्रदेश में रोज़ कोरोना के मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। सरकार ने अगर समय पर एक्ट किया होता तो हिमाचल कोरोना में नंबर-1 प्रदेश न होता।

वहीं, भाजपा सरकार के मंत्रियों के ब्यान पर पलटवार करते हुए मुकेश ने कहा कि मेरे नेता विपक्ष जो अधिसूचना रदद् करनी है वो आज कर दो, ज्यादा समय मत लो। मैं अगर नेता विपक्ष हूं तो अपने कांग्रेस विधायकों और हाईकमान के नाते हूं। विपक्ष कभी सरकार की स्तुतिगान नहीं करेगा।