कृषि मंत्री राम लाल मार्केंडय ने कांग्रेस नेताओं की बयानबाज़ी पर पलटवार किया। मार्केंडय ने साथ ही साथ नेता प्रतिपक्ष को भ्रष्टाचारी बताया और राठ़ौर की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। मार्केंडय ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री 5 साल तक उद्योग मंत्री के रूप में भ्रष्टाचार में लिप्त रहे औऱ आज आधारहीन राजनीति कर रहे है। कांग्रेस प्रदेश चीफ कुलदीप राठौर जिन्होंने पंच तक का चुनाव नहीं लड़ा और दुर्भाग्य से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बन गए, वह उनके स्पीति के लोगों को भड़काना बंद करें।
कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि स्पीति महिलाओं के ऊपर एफआईआर को लेकर भ्रामक बयानबाज़ी न करे। विरोध को लेकर काजा में सिर्फ़ दो लोगों के ख़िलाफ़ एनएच रोकने का मामला दर्ज हुआ है। बाकी किसी पर कोई केस या मामला नहीं लगा। कांग्रेस तथ्यहीन बयानबाज़ी कर रही है औऱ लोगों को भड़काया जा रहा है। महामारी में सही तरीके से काम कर रहे मंत्री को कांग्रेस ने षड्यंत्र के तहत ये धरना प्रयोजित किया था। लेकिन कांग्रेस को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला।