कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने रविवार को ऊना सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सब्जी मंडी पहुंचते ही वहां पड़ी गंदगी को देखकर कृषि मंत्री के तेवर तल्ख हो गए। कृषि मंत्री सब्जी मंडी में सफाई की लचर व्यवस्था को देखकर काफी नाराज दिखे। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को लताड़ भी लगाई और सब्जी मंडी के विस्तारीकरण की रुपरेखा तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कृषि मंत्री ने भदसाली में बन रही सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुए उन्होंने विभाग की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। मार्कंडेय ने कहा कि ऊना की मंडी का विस्तार किया जाएगा तथा सर्वे के आधार पर ही प्रदेश में नई सब्जी मंडियां खोलने की योजना बनाई जाएगी।