अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रघुबीर सिंह बाली ने जयराम सरकार को आड़े हाथों लिया है। 2019-2020 की कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए बाली ने भाजपा सरकार पर अकुशलता की नई मिसाल कायम करने की बात कही। रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि कर्ज के बल पर यह जयराम सरकार योजनाओं की घोषणाएं तो कर देती है लेकिन करोड़ों के प्रोजेक्टों पर एक रूपए तक खर्च करने में यह सरकार असफल रही है। याद रखिए यह जनता कि गाढ़ी कमाई है, इसे लुटाने का अधिकार किसी का नहीं है।
आपको बता दें कि विधानसभा के शीत सत्र के अंतिम दिन सदन में रखी गई कैग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 96 परियोजनाओं पर जयराम सरकार एक रूपया भी खर्च नहीं कर पाई है। और तो और यह सभी परियोजनाएं एक करोड़ रुपय से अधिक की लागत की हैं। इसके साथ ही सत्र के आखरी दिन सदन के पटल पर रखी गई कैग रपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि प्रदेश सरकार कर्ज में डूब चुकी है। 2019-20 कि इस रिपोर्ट के अनुसार 62,234 कोरोड़ रूपए का कर्ज हो चुका है।