बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं अब एम्स निर्माण कार्य को लेकर आवंटित ठेकों पर सियासत गर्माने लगी है। जिसके चलते बिलासपुर सदर सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने ठेकों की बंदरबांट करने का आरोप जड़ा है।
बंबर ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा एम्स निर्माण में हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के वादे को याद दिलाते हुए केवल दो ही स्थानीय ठेकेदारों को ठेके देने और अन्य लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
साथ ही उन्होंने ने एम्स निर्माण कार्य में बिलासपुर के स्थानीय युवाओं की अनदेखी पर प्रदेश सरकार द्वारा उचित कदम न उठाये जाने पर बिलासपुर शहर में एक विशाल रैल्ली आयोजित करने की चेतावनी देते हुए होर्डिंग के माध्यम से रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश सरकार से सवाल पूछे जाने की भी बात कही।