Follow Us:

एयरपोर्ट विस्थापितों को दिया जाएगा फैक्टर वन के तहत मुआवजा, 660 करोड़ का प्रस्ताव तैयार: राकेश पठानिया

मनोज धीमान |

कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर हो रहे विरोध में नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया सरकार का पक्ष रखने धर्मशाला पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत में विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार से जो भी विस्थापित होंगे उन्हें बसाया जाएगा और उन्हें फैक्टर वन के तहत मुआवजा दिया जाएगा। एयरपोर्ट विस्तार से जिला कांगड़ा सहित प्रदेश की पर्यटन की दृष्टि से दशा और दिशा बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के चलते विस्थापित होने वाले लोगों के मुआवजे हेतू 660 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा। जो भी विस्थापित होंगे, उनके लिए अलग से टाउनशिप विकसित की जा सकती है। एयरपोर्ट विस्तार पर विपक्ष द्वारा लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, ऐसे में सकारात्मक माहौल खड़ा करना अति जरूरी है।

पठानिया ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के पास पर्यटन को लेकर विजन है, एयरपोर्ट का विस्तार होने से उच्च घरानों के पर्यटकों का प्रदेश में आगमन होगा, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी बढ़ेगा। इस अवसर पर धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया भी उनके साथ थे।