आश्रय शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कोटली में मंडी सदर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इस मौके पर आश्रय शर्मा ने कहा कि की शीघ्र ही सदर में कार्यकारिणी और कमेटी का गठन करके संगठन की मजबूती पर ध्यान दिया जाएगा। आश्रय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी सदर में पिछले तीन सालों से कोई भी विकास नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा में आजतक जितने भी विकास कार्य हुए हैं वे सब पंडित सुखराम और पूर्व मुख्यंत्री वीरभद्र सिंह की देने हैं। लोकसभा चुनाव में 27 हजार वोट लेने के बाद भी सांसद राम स्वरूप शर्मा सदर में नाकाम रहे। जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी विकास कार्य ठप हैं।