Follow Us:

31 मार्च तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बन्द

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में वक्तव्य दिया कि कोरोना के चलते हमारे पड़ोसी राज्यों में स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद किए हैं। हालांकि हिमाचल में अभी तक कारोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।

हिमाचल से बच्चों के अविभावकों के फ़ोन आ रहे है। मेले और भीड़ पर भी प्रदेश में रोक लगाई है। 500 से ज्यादा लोग विदेश से हिमाचल लौटे है। उनमें अभी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। कोरोना से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री ने 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। जबकि परीक्षाएं जारी रहेंगी।