Follow Us:

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र से पहले 25 फरवरी यानी कल होगी सर्वदलीय बैठक

पी.चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 20 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 17 बैठकें रखी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद 7 सदस्यों के निधन पर शोकोदगार होगा। कोरोना के बीच हो रहे बजट सत्र में नियमों का ध्यान रखा जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि कोरोना के बीच ये बजट सत्र भी शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए कोरोना के प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया जाएगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही सदस्य, प्रेस औऱ अन्य स्टॉफ विधानसभा परिसर में आ सकेंगे। जिसको ज़ुखाम बुखार के लक्षण होंगे उनका डिस्पेंसरी में चेकअप किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने आगंतुकों से इस दौरान न आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर लिए गए हैं। कल सर्वदलीय बैठक रखी गई है। उम्मीद है की विपक्ष सदन को चलाने में सहयोग करेगा।