पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने वीरवार को कांगड़ा चंबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में पालमपुर के नगरी में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब देश के लिए पहली पंचवर्षीय योजना बनी थी तब हिमाचल के लिए मात्र 5 करोड़ का बजट था लेकिन आज वही बजट सैंकड़ों करोड़ में है। हिमाचल में आज की तारीख में जो भी स्कूल कालेज, राशन की व्यवस्था, पानी की सुविधा, बिजली की सुविधा है और कई विश्वविद्यालय हैं और हर विभाग के अपने कार्यलय हैं यह सब कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस की देन है ।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं कि वीरभद्र सिंह अनाप- शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जयराम को वीरभद्र के खिलाफ कोई भी बयान देने से पहले चार बार सोच लेना चाहिए। जयराम को वीरभद्र सिंह जैसा बनने के लिए चार जन्म लेने पड़ेंगे। वीरभद्र सिंह को राजनीति का लंबा अनुभव है । उन्होंने 60 साल की लंबी राजनीतिक पारी खेली है औस जयराम को अभी सीएम बने डेढ़ साल हुआ है। उनको एक लंबे अनुभव के नेता के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी शोभा नहीं देती।