निवर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली के फिर से मंत्री नहीं बनने के बाद माना जा रहा है कि अमित शाह को यह बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है । शपथ ग्रहण के बाद ये साफ हो गया है कि सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के बाद राजनाथ सिंह की हैसियत नंबर 2 की है और गृह मंत्रालय राजनाथ के पास ही रहेगी ।
आपको बता दें कि अरुण जेटली ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर खुद को मंत्री पद न दिए जाने का आग्रह किया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल न किया जाए । क्योंकि अपना इलाज करवाने के लिए उन्हें अभी और समय चाहिए ।
यहां ये भी जिक्र करना ज़रूरी है कि काले धन के खिलाफ मोदी सरकार की लड़ाई शुरू से रही है। पहले कार्यकाल में नोटबन्दी हो या GST लागू करना ये सभी फैसले वित्त मंत्रालय के अधीन ही थे । सरकार पार्ट 2 में भी काला धन रखने वालों पर सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करेगी । इस काम मे सरकार को ED जैसी एजेंसी को लीड करने के लिए एक मजबूत और विश्वासपात्र नेता की जरूरत होगी । मोदी के लिए अमित शाह से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता ।