बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 24 जून को हिमाचल का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि अमित शाह पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं। बता दें कि कांगड़ा में त्रिदेव सम्मेलन के लिए अमित शाह को न्यौता तब दिया गया था, जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई थी। अब चुनाव घोषित होने के चलते अमित शाह व्यस्त हैं।
जानकारी के अनुसार, अब अमित शाह जुलाई महीने में हिमाचल आएंगे। हालांकि अभी दौरे को लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते अमित शाह का हिमाचल दौरे पर आना तय है। यहां पर वह बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स देंगे, साथ ही कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि चार दिन पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने का कार्यक्रम तय था। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी लोकसभा चुनावों के प्रत्याशियों को लेकर भी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल सकते हैं।