प्रदेश सरकार के दूसरे साल के जश्न में हिस्सा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रिज मैदान पहुंच चुके हैं। हवाई सेवा के जरिये वे पास ही के हेलिपैड में उतरे और वाया रोड रिज मैदान तक पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और हिमाचल से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।
इसके साथ ही प्रदेश के चारों सांसद, सभी मंत्री और विधायक भी रैली में मौजूद है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को भी स्पेशल न्यौता दिया गया है। कुछ ही देर में गृह मंत्री अमित शाह मंच पर भाषण देंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस बार अमित शाह हिमाचल को कोई तोहफा दे सकते हैं। मौजूदा वक़्त में मंत्री, विधायक औऱ पूर्व नेता अपना संबोधन कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दो साल के जश्न पर कहा कि कई रैलियां हिमाचल में हुई हैं। केन्द्र की उपलब्धियां बहुत है फिर चाहे, अनुच्छेद-370 हटाने की बात हो या फिर, तीन तलाक खत्म करने की या फिर राम मंदिर बनाने की। आज पूरे विश्व मे भारत का ढंका बज रहा है।