Follow Us:

अमित शाह हिमाचल ऑबजर्वर के साथ करेंगे बैठक

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद बीजेपी सरकार का गठन तो करने जा रही है। लेकिन, मुख्यमंत्री कैंडिडेट का हारना बीजेपी के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिमाचल नवनिर्वाचित ऑबसर्वर निर्मला सीतरमण और नरेंद्र तोमर से दिल्ली बैठक करने जा रहे हैं।

बैठक में अहम रूप से आगामी चुनावी गतिविधियों को लेकर चर्चा होगी और सरकार बनाने के बाद स्ट्रेटजी पर जोर दिया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री कैंडिडेट पर बीजेपी कोई सलाह-मशवरा कर सकती है। अमित शाह की अगुवाई में होने वाली इस मीटिंग में बीजेपी के तमाम दिग्गज भी मौजूद हो सकते हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद बीजेपी गुजरात और हिमाचल में सरकार बनाने जा रही है। लेकिन, इससे पहले बीजेपी की ये बैठक आगामी चुनावी गतिविधियों में अहम रोल निभाने वाली है।