Follow Us:

भोरंज से बागी अनिल बने BJP के लिए संकट, ख़तरे में सीट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल विधानसभा चुनाव में बागियों ने दिक्कतें राजनीतिक दलों की दिक्कतें बढ़ानी शुरू कर दी है। बीजेपी में टिकट वितरण से उपजे कलह के बीच भोरंज सीट ख़तरे में जान पड़ रही है। भोरंज से बीजेपी ने कमलेश कुमारी को टिकट दिया है, लेकिन यहां से विधायक रहे डॉक्टर अनिल धीमान ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। अनिल धीमान अब चुनाव मैदान में आजाद लड़ने जा रहे हैं।

अनिल धीमान 6 बार विधायक रहे बीजेपी नेता ईश्वर चंद धीमान के बेटे हैं। पिछली बार उपचुनाव में अनिल धीमान को बड़े मार्जिन से जीत मिली थी। लेकिन, बावजूद इसके इस बार उनका टिकट काट दिया गया है। टिकट कटने से नाराज अनिल ने चुनाव में बीजेपी को ललकारने का फैसला किया है। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार कमलेश कुमारी की दिक्कतें बढ़ गई हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता भी भोरंज सीट को लेकर खासा चिंतित हैं।

राजनीति के इस चुनावी समर में लोग रिश्ते-नाते भी जोड़ने लगे हैं। ऐसे में यह लोगों के बीच चर्चाआम है कि कमलेश कुमारी हमीरपुर की बहु हैं लेकिन, उनका भोरंज से कोई रिश्ता-नाता नहीं है। जबकि, धीमान परिवार का क्षेत्र से नाता काफी पुराना रहा है।

डॉक्टर अनिल धीमान ने ऐलान किया है कि वे 23 तारीख को दल-बल के साथ बतौर निर्दलीय नामांकन भरेंगे।