प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी को इस साल की अंतिम कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित तमाम कैबिनेट ने विदाई दे दी है। 34 साल तक हिमाचल में ही अपनी सेवाएं देने वाले डॉ बाल्दी को सरकार ने रेरा में चेयरमैन पद की तैनाती का ईनाम दिया है। श्रीकांत बाल्दी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनकी जगह 1986 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल खाची को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है। 2020 जनवरी को अनिल खाची की ताजपोशी हो सकती है। वर्तमान में अनिल खाची अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) हैं।
अनिल कुमार खाची वर्तमान में हिमाचल कॉडर में बाल्दी के बाद सबसे वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी हैं। अनिल कुमार खाची हिमाचल में बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग सहित वित्त विभाग भी संभाल चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान उनके पास निवेश, पब्लिक असैट मैनेंजमेंट विभाग के सचिव का जिम्मा था। अनिल खाची 2023 में सेवानिवृत्त होंगे। यानी कि यदि खाची मुख्य सचिव बनते हैं तो मौजूदा सरकार में यदि कोई बड़ी गड़बड़ न हुई तो अब खाची ही मुख्य सचिव रहेंगे।