Follow Us:

राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस ने रचा हिंदू आतंकवाद का सियासी खेल: अनुराग ठाकुर

पी. चंद |

सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए अपने राजनैतिक लाभ के लिए देश की बहुसंख्यक जनता को अपमानित करने के लिए हिंदू आतंकवाद की थ्यौरी गढ़ने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने न्यायालय द्वारा समझौता ब्लास्ट बम धमाका मामले में स्वामी असीमानंद और अन्य तीन लोगों के बरी होने पर कांग्रेस पार्टी का झूठा चरित्र उजागर होने पर कांग्रेस को देश की बहुसंख्यक जनता से माफ़ी मांगने की बात कही है। कांग्रेस ने पूरे हिंदू समुदाय को बदनाम करने का काम किया जिसका जवाब उसे जनता आगामी चुनावों में देगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ की ठेकेदार है जिसमें इनके केंद्रीय नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेता शामिल हैं। इनके नेताओं ने कई भ्रामक प्रचार व झूठे कैंपेंनों के ज़रिए देश की एकता और अखंडता को चोट पहुंचाते हुए लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है। हिंदू आतंकवाद का शातिर सिद्धांत यूपीए के शासनकाल में गढ़ा गया और इसे बढ़ाने का काम उस वक्त के कांग्रेसी मंत्रियों और नेताओं ने किया। यह सिद्धांत जिहादी आतंकवाद से ध्यान हटाने के लिए गढ़ा गया था।

(आगे की खबर पढ़ने के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया और वोट के लिए हिंदू आतंकवाद की थ्यौरी पेश की थी। हिंदू टेरर की बनाने के लिए गलत लोगों को पकड़ लिया गया था, मासूमों की जान चली गई मगर कांग्रेस पार्टी द्वारा असली दोषीयों को छोड़ कर अपने स्वार्थ के लिए निर्दोष लोगों पर फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज किए गए जिनमें से एक भी मुक़दमा टिक नहीं सका। यूपीए सरकार के कदम से धमाके को अंजाम देने वाले वास्‍तविक गुनहगार बच निकले।