Follow Us:

कांग्रेस की नीति और नीयत पर जनता को नहीं रहा भरोसा: अनुराग

पी. चंद |

सांसद अनुराग ठाकुर ने यूपी निकाय चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इसे जनता के बीच केंद्र और राज्य में मौजूद बीजेपी सरकार की नीतियों की जीत बताया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी निकाय चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत बीजेपी सरकार के कामकाज और नीतियों पर विजयी मुहर है।

ठाकुर ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद विरोधी दलों ने जिस तरह से इसको लेकर दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया। लोगों ने उसी तरह इसे सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी की नीतियों में भरोसा जताकर उनकी बोलती बंद करने का काम किया है।

कांग्रेस जहां शहरों में बीजेपी के बाद दूसरे नम्बर की पार्टी हुआ करती थी आज वह खिसक कर चौथे नम्बर पर आ गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस की नीति और नीयत में जनता को भरोसा नहीं है और आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में भी इनका यही हाल होने वाला है।

जीएसटी और नोटबंदी के मोर्चे पर जनता ने दिया पूरा समर्थन 

अनराग ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के मोर्चे पर मोदी सरकार को जनता ने पूरा समर्थन दिया है। नोटबंदी के बाद बीजेपी ने चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई चुनाव लड़े और हर चुनाव में कांग्रेस ने नोटबंदी और काला धन को लेकर ऐसे ही अनाप शनाप बयानबाज़ी की मगर इसके बदले सिर्फ़ उन्हें हार ही नसीब हुई।

वहीं, अनुराग ने कहा कि यूपी निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत ने साबित कर दिया है जनता मोदी सरकार के साथ है और आने वाले चुनावों में भी हर शहर में बीजेपी की लहर से देने के लिए तैयार बैठी है।