Follow Us:

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जल्द खुलेंगे 4 भारतीय डाक पेमेंट बैंक: अनुराग ठाकुर

रविंद्र कुमार, ऊना |

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंब में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से डाक विभाग के नए भवन का लोकार्पण किया गया। डाक भवन का लोकार्पण सासंद अनुराग ठाकुर ने किया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 4 डाक पेमेंट बैंक खोलने का ऐलान किया। 
 
अनुराग ठाकुर ने बताया कि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और देहरा में जल्द ही डाक पेमेंट बैंक की शाखाएं खोली जाएंगी। इस दिशा में 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बाकी का काम पूरा होते ही यह सुविधा जनता की सेवा में जारी कर दी जाएगी। बीजेपी सांसद ने कहा कि डाक विभाग सरकार का एक अहम विभाग है और बैंकों के मुकाबले डाक विभाग की पहुंच देश और प्रदेश के छोटे-छोटे गांवों तक है।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने 'माई स्टैंप' के लिए शिमला के रिज मैदान पर नए थीम को भी रिलीज किया।