कांग्रेस के लूटतंत्र का जवाब लोकतंत्र देगा: अनुराग ठाकुर

<p>हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा के दौरान कांग्रेस परिवार पर जमकर निशीना साधा। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस ने देश के संसाधनों का दुरुपयोग करने, रक्षा सौदों में दलाली खाकर सेना को कमज़ोर कर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज़ादी के बाद लम्बे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी यदि अपने स्वार्थ तक सीमित न रह कर देशहित के बारे में सोचती तो भारत बहुत पहले महाशक्ति बन चुका होता।</p>

<p>अनुराग ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश जल, थल, नभ में हुए बड़े घोटालों का गवाह बना जिसने विश्व में हमारी अस्मिता को चोट पहुंचा कर हमारी छवि एक कमज़ोर देश के रूप में बनाई। इतिहास गवाह है कि आज़ादी के बाद से अब तक कांग्रेस पार्टी ने हर डिफ़ेंस डील में अपनी डील को तरजीह दी है। हमेशा से कांग्रेस का एजेंडा देश के पैसे को अपनी जेबों में भरने का रहा है।</p>

<p>आज़ादी के तुरंत बाद चाहे इंग्लैंड से 3 हज़ार जीपों ख़रीदने का मामला हो या फिर बोफ़ोर्स से लेकर स्कॉर्पियन सबमरीन और वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्तावेस्टलैंड घोटाले की बात हो, हर मामले में कांग्रेस पार्टी के हाथ दलाली से रंगे हैं। सेना की मज़बूती के लिए ख़र्च होने वाले पैसों को कांग्रेसी नेताओं ने अपनी अय्याशीयों पर ख़र्च करती रही और आभाव में सीमा पर हमारा सैनिक मरता रहा।इस सब से आँखे मूँद नामदारों का अधिकतर समय अपनी छुट्टियां मनाने में ही बीतता रहा।</p>

<p>अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनके कंधों पर देश को सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी थी उन्हें अपने विदेशी मेहमानों और फ़िल्म स्टारों के साथ देश के बाहर जाकर छुट्टियाँ मनाने से ही फ़ुर्सत नहीं थी।जिस परिवार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रख कर देश के गौरव आईएनएस विराट युद्धपोत को अपनी छुट्टियां मनाने के लिए टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया देश उस परिवार को दोबारा सत्ता सौंपने का जोखिम कभी नहीं उठायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने देश की सुरक्षा में तैनात युद्धपोत को अपने निजी उपयोग के लिए रिश्तेदारों के साथ 10 दिनों तक घूमने के लिए इस्तेमाल किया।राष्ट्रीय क्योंकि इस नेहरु-गांधी परिवार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कभी चिंता का विषय नहीं रहा इसलिए तब भी और अब भी इनकी गतिविधियाँ देश हित के प्रतिकूल ही रहीं&rdquo;</p>

<p>उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदारों के हर राज का उनके सहयोगी ही पर्दाफ़ाश कर देते हैं। देश के सबसे बड़े राजनीतिक हैसियत रखने वाले परिवार और सोनिया गांधी के बारे में बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल की गिरफ्तारी के बाद कई बातें निकलकर सामने आईं।जांच में मिशेल ने &#39;मिसेज गांधी&#39; जी का नाम लिया &lsquo;सन ऑफ इटैलियन लेडी&#39; का उल्लेख किया था। उन्हें बताना चाहिए कि ईडी के पास जो दस्तावेज हैं उनमें जिन आरजी,एपी और एफएएम का इस्तेमाल हुआ है वे कौन हैं?</p>

<p>एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में रॉबर्ट वाड्रा के काले कारनामों और उसके सहयोगियों के ख़ुलासे को पूरा देश देख रहा है।पूरे कांग्रेसी कुनबे ने देश के संसाधनों का दुरुपयोग किया है और इसे लूटकर खाया है। कांग्रेस के इस लूटतंत्र का जनता इन चुनावों में लोकतंत्र के माध्यम से देने जा रही है।</p>

Samachar First

Recent Posts

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला: हेलिकॉप्टर कंपनी के अधिकारी से शिमला में पूछताछ

MLABriberyCase: विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकार को अस्थिर करने के मामले में जांच के तहत…

2 hours ago

हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार, जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार

Elections2024: हरियाणा में भाजपा कांग्रेस के मुंह से जीत छीनकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने…

2 hours ago

युनूस बने निदेशक उद्योग, विवेक भाटिया को मिला पर्यटन विभाग

Transfers 8 IAS and 1 IFS:  मंगलवार देर सायं राज्य सरकार ने 8 आईएएस और…

3 hours ago

Himachal: धर्मशाला से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी का निधन

Poison Incident: जहरीला पदार्थ निगलने के बाद टांडा अस्‍पताल में भर्ती  धर्मशाला से दो बार…

7 hours ago

शोभा यात्रा से शुरू होगा शाहपुर दशहरा उत्सव, ‘बेटी है अनमोल’ को समर्पित दूसरी सांस्कृतिक संध्या

  Shahpur Dussehra Festival 2024:  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने जानकारी दी है कि…

7 hours ago