कांग्रेस ने हर डिफेंस डील में हमेशा अपनी डील को दी तरजीह: अनुराग ठाकुर

<p>हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से जुड़ी अहम स्कॉर्पीयन पनडुब्बी डील में राहुल गांधी की भूमिका पर कांग्रेस पार्टी से उनकी स्थिति साफ़ करने को कहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इतिहास गवाह है कि आज़ादी के बाद से अब तक कांग्रेस पार्टी ने हर डिफ़ेंस डील में अपनी डील को तरजीह दी है।हमेशा से कांग्रेस का एजेंडा देश के पैसे को अपनी जेबों में भरने का रहा है। आज़ादी के तुरंत बाद चाहे इंग्लैंड से 3 हज़ार जीपें ख़रीदने का मामला हो या फिर बोफ़ोर्स से लेकर सबमरीन और वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्तावेस्टलैंड घोटाले की बात हो, हर मामले में कांग्रेस पार्टी के हाथ दलाली से रंगे हैं।</p>

<p>रक्षा सौदों में दलाली खाने का कांग्रेस पार्टी का लम्बा ट्रैक रिकार्ड रहा है और अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से जुड़ी अहम स्कॉर्पीयन पनडुब्बी डील में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भूमिका से जुड़े कई आश्चर्यजनक तथ्य सामने आ रहे हैं।और हैरानी की बात है कि इतने बड़े ख़ुलासे पर देश का प्रधानमंत्री बनने के सपने पाले राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी ने मौन धारण कर रखा है।सार्वजनिक जीवन में मौन का कोई स्थान नहीं होता और राफ़ेल मामले पर झूठा प्रचारतंत्र चलाने और सुप्रीम कोर्ट से माफ़ी मांगने वाले राहुल गांधी और उनकी पार्टी को स्कॉर्पीयन पनडुब्बी डील में उनकी भूमिका पर जवाब देना चाहिए।</p>

<p>अनुराग ठाकुर ने कहा कि 28 मई 2002 को भारत में एक कंपनी बैकॉप्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से बनी जिसके डायरेक्टर&nbsp; राहुल और प्रियंका गांधी बनते हैं।इसके बाद 21 अगस्त, 2003 में इसी नाम से ब्रिटेन में कंपनी बनती है,उसके डायरेक्टर बनते हैं राहुल गांधी और उलरिक मैकनाइट। इसमें 65 पर्सेंट शेयर राहुल गांधी के होते हैं और 35 फीसदी शेयर मैकनाइट होते हैं।ब्रिटिश कंपनी में दोनों ने लंदन का एक ही पता दिया था। ये कोई मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नहीं बल्कि लेकिन यह एक लायजनिंग कंपनी थी। बाद में जिस कम्पनी को स्कॉर्पीन पनडुब्बी बनाने का कॉन्ट्रैक्ट यूपीए सरकार से मिलता है राहुल के दोस्त मैकनाइट उसके डायरेक्टर बन जाते हैं। स्कॉर्पीन के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट्स इस कंपनी को मिल जाते हैं। इन तथ्यों से यह स्पष्ट होता जाता है कि एक डिफेंस डील को पुश करने वाली कंपनी को ऑफसेट मिल जाता है, जिसमें राहुल गांधी की भूमिका संदेहास्पद है।</p>

<p>&nbsp;अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्कॉर्पीन सौदे में जिस कंपनी को आफसेट कांट्रैक्ट मिला है, वह राहुल गांधी की एक कंपनी में साझीदार निकले।कांग्रेस अध्यक्ष खुद बताएं कि स्कॉर्पीन डील में अपने साझीदार को कांट्रैक्ट दिलाने में उनका आकलन कैसे किया जाए।एक तरफ वे सीएजी और सुप्रीम कोर्ट के क्लीन चिट मिलने के बाद भी वे बिना सुबूत राफेल सौदे में प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप लगाते जा रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी कंपनी में साझीदार आफसेट में भागीदार बन जाते हैं।क्या एक डिफेंस डीलर के रूप में यह उनकी शुरुआत थी या फिर वह प्राक्सी डिफेंस डीलर की भूमिका निभा रहे थे। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को इसका जवाब देना पड़ेगा कि स्कॉर्पीन सौदे में राहुल की भूमिका क्या है?</p>

Samachar First

Recent Posts

मंडी नगर निगम से अलग होने की मांग, बैहना के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Mandi residents threaten election boycott: नगर निगम मंडी के बैहना वार्ड के लोगों ने नगर…

5 minutes ago

दियोटसिद्ध में रोट की गुणवत्ता पर फोकस, फूड एंड सेफ्टी विभाग ने बढ़ाई सख्ती

Deyotsidh vendors food hygiene training:  विश्व प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रोट के…

12 minutes ago

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल भर्ती आवेदन में सुधार का दिया मौका

HP Constable Recruitment 2024 : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश पुलिस विभाग में…

19 minutes ago

नयी चेतना 3.0 अभियान का शुभारंभ, महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा पर जोर

  Violence against women awareness campaign: 25 नवंबर को विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के…

26 minutes ago

Himachal Non-Board Exam Dates: जानें छठी और सातवीं की पूरी डेटशीट

Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…

6 hours ago