हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार के नई शराब नीति के फैसले को शर्मसार बताया है। सुक्खू ने कहा कि लोगों को सरकार से सस्ते बिजली-पानी और सीमेंट की उम्मीद थी। लेकिन सरकार ने शराब को सस्ती कर लोगों को नशे की लत डालने का रास्ता जरूर साफ किया है। सुक्खू ने सरकार के इस फैसले को पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में पहले ही युवा पीढ़ी नशे की लत से प्रभावित और सरकार ने शराब को सस्ती कर इसे और बढ़ावा देने जा रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब हिमाचल प्रदेश में भी पंजाब की तरह नशा निवारण केंद्र खोलने पड़ेंगे। सुक्खू ने कहा कि नशा किसी भी तरह का हो उसे किसी भी कीमत पर सस्ता नहीं किया जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीमेंट के दाम सरकार के नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं। बिजली के दाम सरकार बिना लोगों को बताया धीरे-धीरे बढ़ा रही है। पानी के बिल खासे महंगे हो चुके हैं इन सब चीजों पर सरकार को कंट्रोल करना चाहिए था ना कि शराब को सस्ता करने चाहिए था। कांग्रेस पार्टी सरकार के इस फैसले का पूरी तरह विरोध करती है।